Sunday, April 28, 2024
Latest:
उत्तराखंड

पहाड़ पर आफ़त का रेड अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बरसात का “रेड अलर्ट” जारी किया गया है। मौसम केंद्र निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार 22 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट है, इसके आलावा 23 जुलाई को बागेश्वर ,पिथौरागढ़ और चमोली के जिलों में कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश की सम्भावना बनी हुई है। राज्य सरकार को आने वाले अगले दिनों में अतिरिक्त सावधानी बरतने के सुझाव भी दिए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार आज से उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग,चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने हरिद्वार,देहरादून,टिहरी, नैनीताल, अलमोड़ा और पौड़ी जनपदों में कहीं कहीं बहुत ज्यादा बारिश होने की भी सम्भावना व्यक्त की है।


मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बना रहता है तो वहीँ मैदानी क्षेत्रों के नीचे के इलाके बाढ़ से प्रभावित हो जाते हैं। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं व मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *